Shardiya Navratri: नवरात्र के पर्व में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है। इस पर्व में भक्त महाअष्टमी और महानवमी दोनों दिन कन्या पूजन करते हैं। इस साल नवरात्र में एक तिथि के बढ़ने की वजह से ये त्योहार नौ दिनों का न होकर 10 दिनों का हो रहा है। इससे भक्तों को माता रानी की सेवा के लिए जहां एक दिन और मिला है, वहीं इससे तिथियों को लेकर काफी असमंजस बना हुआ है। आज शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि का पर्व मनाया जा रहा है और कल यानी 30 अक्टूबर को महाअष्टमी की पूजा की जाएगी। जो भक्त अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन करते हैं, वो कल करेंगे। नवमी तिथि पर कन्या पूजन 01 अक्टूबर, बुधवार के दिन किया जाएगा। अष्टमी पर कन्या पूजन के लिए भक्तों को सुबह से लेकर दोपहर तक कई मुहूर्त मिल रहे हैं। इनमें से किसी भी शुभ मुहूर्त में आयोजन शुभ रहेगा।