Get App

PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातों में जल्द आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, जानिए तारीख और जरूरी बातें

PM-Kisan Samman Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं किस्त की तारीख नवंबर के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है, जिसमें किसानों को ₹2,000 की आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 4:17 PM
PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातों में जल्द आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, जानिए तारीख और जरूरी बातें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त को लेकर किसानों में उत्सुकता बढ़ रही है। सरकार नवंबर के पहले सप्ताह में करोड़ों किसानों के बैंक खातों में ₹2,000 की यह किस्त जारी कर सकती है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है। इस किस्त के लिए जरूरी है कि किसानों ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली हो और उनके बैंक खाते आधार से लिंक हों। जिन किसानों की जानकारी पूरी या सही नहीं होगी, उन्हें इस बार किस्त नहीं मिलेगी।

किन किसानों को मिलेगा लाभ?

इस किस्त के लिए जरूरी है कि किसानों का नाम बेनेफिशियरी लिस्ट में हो और उनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो। साथ ही, ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। जिन किसानों की जानकारी अधूरी या गलत होगी, उन्हें इस बार किस्त नहीं मिलेगी। इसलिए किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे pmkisan.gov.in पर जाकर अपने स्टेटस की जांच करें और आवश्यक हो तो अपने नजदीकी केंद्र पर संपर्क करें।

पिछली किस्त और विशेष परिस्थिति

20वीं किस्त अगस्त 2025 में जारी की गई थी, जिसमें करीब 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे कुछ राज्यों में पिछले महीने आई आपदाओं को देखते हुए वहां के किसानों को पहले ही 21वीं किस्त का पैसा मिल चुका है। अन्य राज्यों के किसान दिवाली के बाद यह किस्त पाने की उम्मीद कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें