प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त को लेकर किसानों में उत्सुकता बढ़ रही है। सरकार नवंबर के पहले सप्ताह में करोड़ों किसानों के बैंक खातों में ₹2,000 की यह किस्त जारी कर सकती है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है। इस किस्त के लिए जरूरी है कि किसानों ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली हो और उनके बैंक खाते आधार से लिंक हों। जिन किसानों की जानकारी पूरी या सही नहीं होगी, उन्हें इस बार किस्त नहीं मिलेगी।
