Asia Cup Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को एक बार फिर से धूल चटाकर नौवां खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तानी टीम को 20 ओवर में 146 रनों पर समेटने के बाद, डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी, जब तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ की गेंद को मिड-विकेट स्टैंड में पहुंचा दी, और उसके बाद रिंकू सिंह ने विजयी चौका जड़कर भारतीय फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है।