Get App

India vs Pakistan: गौतम गंभीर ने 6 शब्दों के ट्वीट से पाकिस्तान के '6-0' वाले ताने पर दिया जवाब, बुमराह ने रऊफ के स्टंप उखाड़ करा दी 'प्लेन क्रैश'

India vs Pakistan Final: इस खिताबी मुकाबले में 84 रन की मजबूत ओपनिंग साझेदारी के बावजूद भारतीय स्पिनरों के सामने पाकिस्तानी पारी भरभरा कर बिखर गई और सिर्फ 146 रन ही बना पाई। वहीं भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 12:21 PM
India vs Pakistan: गौतम गंभीर ने 6 शब्दों के ट्वीट से पाकिस्तान के '6-0' वाले ताने पर दिया जवाब, बुमराह ने रऊफ के स्टंप उखाड़ करा दी 'प्लेन क्रैश'
एशिया कप फाइनल में भारत की रोमांचक जीत के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ

Asia Cup Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को एक बार फिर से धूल चटाकर नौवां खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तानी टीम को 20 ओवर में 146 रनों पर समेटने के बाद, डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी, जब तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ की गेंद को मिड-विकेट स्टैंड में पहुंचा दी, और उसके बाद रिंकू सिंह ने विजयी चौका जड़कर भारतीय फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है।

'इटेंट हमेशा जीतता है'- पाक को गंभीर का तीखा जवाब

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। गंभीर ने सिर्फ 6 शब्दों में एक ऐसा ट्वीट किया, जिसे पाकिस्तान के '6-0' वाले ताने पर ताला लगाने वाला माना जा रहा है। गंभीर ने X पर लिखा- 'In the end, INTENT always wins.' यह ट्वीट गंभीर, लेकिन सटीक तरीके से प्रतिद्वंद्वी को जवाब देने का उनका तरीका है, जिसमें उन्होंने बाहरी बातों को छोड़कर केवल खेल के 'इंटेंट' (इरादे) को ही असली विजेता बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें