Vedantu Strategy ahead IPO Plan: बेंगलुरू की एडुटेक कंपनी वेदांतु ने एबीसी वर्ल्ड एशिया (ABC World Asia), एस्सेल इंडिया (Accel Indi) और ओमिडिआर नेटवर्क (Omidyar Network) जैसे मौजूदा निवेशकों से $1.1 करोड़ (करीब ₹98 करोड़) जुटाए हैं। कंपनी ने आज 26 सितंबर को इसका खुलासा किया। यह कंवर्टिबल राउंड कंपनी के बड़े पैमाने पर चल रहे फंड जुटाने के कार्यक्रम का एक हिस्सा है। कंपनी ने यह फंड ऐसे समय में जुटाया है, जब यह आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी के टीएएल एडुकेशन और लीजेंड कैपिटल जैसे शुरुआती चाइनीज निवेशकों को अपना मुनाफा निकालने का मौका मिलेगा।