शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना एक आम समस्या है। डॉक्टरी भाषा में या मेडिकल भाषा में इसे हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है। इसके बढ़ने से व्यक्ति को जोड़ों में सूजन और दर्द की की बीमारी गाउट हो सकता है। जोड़ों के अंदर यूरिक एसिड के कण (क्रिस्टल) बनने से उनमें गंभीर सूजन और दर्द होता है। यूरिक एसिड को कम करने में खानपान में बदलाव के साथ ही एक्सरसाइज का बहुत बड़ा रोल होता है। इससे किडनी के कामकाज में सुधार आता है और शरीर की मेटाबॉलिक दर भी बेहतर होती है, जिससे यूरिक एसिड धीरे-धीरे कम होने लगता है। एक्सरसाइज करने से शरीर का वजन भी कम होता है, जिससे यूरिक एसिड की समस्या में आराम मिलता है। यहां बताई जा रही तीन एक्सरसाइज को करने से तीन महीने में यूरिक एसिड का स्तर कम होने लगता है।