भारत में पूजा-पाठ और घर की खुशबू के लिए रोजाना अगरबत्ती जलाना एक आम प्रथा है, लेकिन डॉक्टर्स की चेतावनी के अनुसार यह आदत फेफड़ों के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) की रिसर्च और दिल्ली के सीके बिड़ला अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विकास मित्तल के मुताबिक, अगरबत्ती और धूप के धुएं में ऐसे सूक्ष्म कण (PM 2.5, PM 10) और केमिकल्स होते हैं जो तंबाकू के धुएं जितने या उससे भी अधिक नुकसानदायक होते हैं।
