Get App

Paytm का शेयर देख सकता है 21% तक तेजी, जेफरीज से मिला हाइएस्ट प्राइस टारगेट; क्या है रेटिंग

Paytm Share Price: 22 सितंबर को पेटीएम के शेयर में गिरावट है। मॉर्गन स्टेनली ने शेयर के लिए 1175 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ "इक्वलवेट" रेटिंग दी है। कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 11:52 AM
Paytm का शेयर देख सकता है 21% तक तेजी, जेफरीज से मिला हाइएस्ट प्राइस टारगेट; क्या है रेटिंग
जेफरीज ने Paytm के लिए EBITDA अनुमानों में 9-14% की वृद्धि की है।

Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर आगे चलकर लगभग 21 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के नए टारगेट प्राइस से मिली है। जेफरीज ने पेटीएम के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 1370 रुपये से बढ़ाकर 1420 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह पेटीएम के शेयर के लिए हाइएस्ट प्राइस टारगेट है और BSE पर शेयर के पिछले बंद भाव से 20.6 प्रतिशत ज्यादा है।

वन97 कम्युनिकेशंस के कम ऑपरेटिंग खर्च के चलते जेफरीज ने EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation and Amortisation) अनुमानों में 9-14% की वृद्धि की है। पेटीएम ने अपनी मैनेजमेंट मीटिंग में कहा कि पेमेंट प्लेटफॉर्म्स ने काफी प्रगति की है और अब मुनाफा कमा रहे हैं। कंपनी की मर्चेंट फ्रैंचाइजी 4.5 करोड़ के साथ मजबूत है और लेंडिंग कारोबार भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मैनेजमेंट को हाल ही में लॉन्च किए गए पोस्टपेड-ऑन-UPI और वेल्थ सेगमेंट में नए मौके मिल रहे हैं।

Paytm शेयर एक साल में 76 प्रतिशत चढ़ा

22 सितंबर को पेटीएम के शेयर में गिरावट है। BSE पर यह खुला तो बढ़त के साथ और पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत उछलकर 1191.75 रुपये के हाई तक भी गया। लेकिन फिर इसमें गिरावट आई और कीमत 1168.20 रुपये के लो तक चली गई। कंपनी का मार्केट कैप 75000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर ने 4 सितंबर 2025 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,296.70 रुपये क्रिएट किया था। शेयर पिछले एक साल में 76 प्रतिशत, 6 महीनों में 56 प्रतिशत और 3 महीनों में 34 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें