Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर आगे चलकर लगभग 21 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के नए टारगेट प्राइस से मिली है। जेफरीज ने पेटीएम के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 1370 रुपये से बढ़ाकर 1420 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह पेटीएम के शेयर के लिए हाइएस्ट प्राइस टारगेट है और BSE पर शेयर के पिछले बंद भाव से 20.6 प्रतिशत ज्यादा है।