Get App

Century Plyboards के प्लांट हेड बलविंदर सिंह सभरवाल का इस्तीफा

Century Plyboards (India) Ltd ने घोषणा की है कि कंपनी के होशियारपुर प्लांट के हेड और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) श्री बलविंदर सिंह सभरवाल ने व्यक्तिगत कारणों से 31 अक्टूबर, 2025 से इस्तीफा दे दिया है।

alpha deskअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:18 PM
Century Plyboards के प्लांट हेड बलविंदर सिंह सभरवाल का इस्तीफा

Century Plyboards (India) Ltd ने घोषणा की है कि कंपनी के होशियारपुर प्लांट के हेड और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) श्री बलविंदर सिंह सभरवाल ने व्यक्तिगत कारणों से 31 अक्टूबर, 2025 से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कोई अन्य महत्वपूर्ण कारण नहीं बताया गया है।

 

कंपनी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनका अंतिम कार्य दिवस 31 अक्टूबर, 2025 होगा।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें