Century Plyboards (India) Ltd ने घोषणा की है कि कंपनी के होशियारपुर प्लांट के हेड और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) श्री बलविंदर सिंह सभरवाल ने व्यक्तिगत कारणों से 31 अक्टूबर, 2025 से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कोई अन्य महत्वपूर्ण कारण नहीं बताया गया है।