सोलापुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 15 अक्टूबर 2025 से सोलापुर एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही हैं। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने घोषणा की है कि सोलापुर के यात्रियों के लिए बड़ी राहत आने वाली है। 15 अक्टूबर से यहां से मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू होंगी। मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह कदम क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करेगा और सोलापुर के लिए एक लंबे समय से इंतज़ार किया जाने वाला मील का पत्थर साबित होगा। इस सुविधा से यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के नए अवसर भी खुलेंगे।
सोलापुर से मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट
बता दें कि, नवरात्रि के अवसर पर मिलने वाला यह तोहफा शहर के लिए आधुनिक और तेज़ परिवहन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी कि इस सेवा का औपचारिक शुभारंभ मुंबई से राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। इस नई सुविधा से सोलापुरकरों का वर्षों का इंतजार खत्म होगा और उन्हें यात्रा में और आसानी मिलेगी।
सोलापुर को मिलेगा बड़ा फायदा
मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि सोलापुर से शुरू होने वाली यह नई उड़ान सेवा यात्रियों के लिए कई तरह से फायदेमंद होगा। अब सोलापुरकर सीधे और तेजी से राज्य की आर्थिक राजधानी मुंबई और दक्षिण भारत के औद्योगिक केंद्र बेंगलुरु से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से व्यापारियों और उद्यमियों को कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी, छात्रों को शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे और श्रद्धालुओं को यात्रा करने में आसानी होगी। यानी यह सेवा सिर्फ परिवहन का साधन नहीं, बल्कि सोलापुर के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति देने वाली साबित होगी।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
सोलापुर से नई हवाई सेवाओं की टिकट बुकिंग 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है। ये उड़ानें सप्ताह में चार दिन – मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेंगी। मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक, सोलापुर से मुंबई के लिए उड़ान दोपहर 12:55 बजे रवाना होगी, जबकि मुंबई से सोलापुर वापसी उड़ान दोपहर 2:45 बजे चलेगी। वहीं, बेंगलुरु से सोलापुर के लिए उड़ान सुबह 11:10 बजे प्रस्थान करेगी और सोलापुर से बेंगलुरु वापसी उड़ान शाम 4:15 बजे रवाना होगी। इस रेगुलर शेड्यूल से यात्रियों को यात्रा की बेहतर सुविधा और समय की बचत मिलेगी।
मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि सोलापुर जैसा ऐतिहासिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक महत्व वाला शहर सीधे मुंबई और बेंगलुरु से जुड़ने का हकदार था। इस हवाई सेवा से न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा बल्कि इलाके में निवेश, रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह कदम सोलापुर को और तेज़ी से आगे बढ़ाएगा और शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के सपने में बड़ी भूमिका निभा सकेगा।पीटीआई के अनुसार, मोहोल ने इसे सोलापुर के विकास के लिए एक अहम अवसर बताया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।