अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने अमीरों को अमेरिका में बसने का शानदार रास्ता खोला है। इसमें से एक गोल्ड कार्ड का रास्ता और दूसरा प्लेटिनम कार्ड का। हालांकि प्लेटिनम कार्ड वाले रास्ता की अभी योजना ही है। यहां इन दोनों कार्ड की खासियतों के बारे में बताया जा रहा है, इन्हें हासिल करने के तरीके के बारे में बताया जा रहा है और कौन-सा कार्ड अधिक बेहतर है, इसके बारे में बताया जा रहा है। हालांकि ध्यान दें कि गोल्ड और प्लेटनिम कार्ड को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं या वीजा की जरूरतों का पालन नहीं करने के चलते रद्द किजा सकता है। हालांकि अभी प्लेटिनम प्रोग्राम अभी आया नहीं है तो इसे लेकर और भी नियम सामने आ सकते हैं।