Atlanta Electricals IPO: गुजरात स्थित पावर ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल के आईपीओ आने से पहले, एंकर निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने 19 सितंबर को 11 एंकर निवेशकों से 204.7 करोड़ रुपये जुटाए है। आपको बता दें कि कंपनी का 687 करोड़ रुपये का यह आईपीओ अगले सप्ताह 22 सितंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा।