Get App

Atlanta Electricals IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹204.7 करोड़, 22 सितंबर से खुलेगा ₹687 करोड़ का IPO

Atlanta Electricals IPO: अटलांटा इलेक्ट्रिकल के 687 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर अटलांटा यूएचवी ट्रांसफॉर्मर्स और अन्य शेयरधारक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 38.1 लाख शेयर बेचेंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 4:53 PM
Atlanta Electricals IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹204.7 करोड़, 22 सितंबर से खुलेगा ₹687 करोड़ का IPO
अटलांटा इलेक्ट्रिकल के पास मार्च 2025 तक 1,643 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है

Atlanta Electricals IPO: गुजरात स्थित पावर ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल के आईपीओ आने से पहले, एंकर निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने 19 सितंबर को 11 एंकर निवेशकों से 204.7 करोड़ रुपये जुटाए है। आपको बता दें कि कंपनी का 687 करोड़ रुपये का यह आईपीओ अगले सप्ताह 22 सितंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा।

एंकर निवेशकों से मिला शानदार रिस्पांस

कंपनी ने बताया कि 11 एंकर निवेशकों को प्रति शेयर 754 रुपये के हिसाब से 27,14,885 इक्विटी शेयर आवंटित किए है। इन निवेशकों में कोटक एएमसी, एक्सिस म्यूचुअल फंड, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, एचएसबीसी एमएफ, निप्पॉन इंडिया, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड, अशोका व्हाइटओक, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और वैल्यूक्वेस्ट इंडिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, एंकर निवेशकों को आवंटित कुल 27.14 लाख शेयरों में से 15.91 लाख शेयर पांच म्यूचुअल फंड को आवंटित किए गए हैं।

IPO की पूरी जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें