Get App

iValue Infosolutions IPO: कैसा है आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

iValue Infosolutions के ज्यादातर क्लाइंट्स बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (BFSI), गवर्नमेंट, आईटी-आईटीईएस और टेलीकॉम इंडस्ट्री के हैं। यह मुख्य रूप से साइबर सिक्योरिटी, इंफॉर्मेशन लाइफ साइकिल मैनेजमेंट (आईएलएम), डेटा सेंटर इंफ्रा, अप्लिकेशन लाइफसाइकिल मैनेजमेंट (एएलएम) और हाइब्रिड क्लाउंड सॉल्यूशंस जैसे क्षेत्रों में ऑपरेट करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 6:17 PM
iValue Infosolutions IPO: कैसा है आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
आईवैल्यू की मौजूदगी सिंगापुर, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, कंबोडिया और केन्या में है। इसके अलावा यह अपने बांग्लादेश ऑपरेशन के जरिए भूटान और नेपाल में भी सर्विसेज ऑफर करती है।

आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस का आईपीओ खुल गया है। इस इश्यू में 22 सितंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह आईपीओ 560 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने शेयरों के लिए 284-299 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। यह कंपनी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और सॉल्यूशंस ऑफर करती है। यह मुख्य रूप से साइबर सिक्योरिटी, इंफॉर्मेशन लाइफ साइकिल मैनेजमेंट (आईएलएम), डेटा सेंटर इंफ्रा, अप्लिकेशन लाइफसाइकिल मैनेजमेंट (एएलएम) और हाइब्रिड क्लाउंड सॉल्यूशंस जैसे क्षेत्रों में ऑपरेट करती है।

ज्यादातर क्लाइंट्स बीएफएसआई और टेलीकॉम जैसी इंडस्ट्री के

iValue Infosolutions के ज्यादातर क्लाइंट्स बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (BFSI), गवर्नमेंट, आईटी-आईटीईएस और टेलीकॉम इंडस्ट्री के हैं। यह कंपनी जेनरिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जगह क्लाइंट्स की जरूरत के हिसाब से सॉल्यूशन ऑफर करती है। 31 मार्च, 2025 को कंपनी के पास इंडिया सहित कई देशों में 109 ओईएम का नेटवर्क था। इनमें Check Point, Tenable, Imperva, Insafe, Entrust, Forcepoint, Hitachi, Arista और Riverbed शामिल हैं।

एएलएम और क्लाउड ऑफरिंग्स के विस्तार पर फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें