अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने अमेरिका में प्रोफेशनल्स के एंट्री की चाबी एच-1बी वीजा की सालाना फीस $1 लाख यानी ₹88 लाख कर दी है। इसे लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर मनीकंट्रोल से बातचीत में भारत में एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि ट्रंप के फैसले का क्या असर होगा, इसका एसेसमेंट किया जा रहा है। उन्होंने खुलासा किया है कि इसे लेकर सरकार अमेरिका में इंडियन एंबेसी से संपर्क बनाए हुए है और भारतीय टेक इंडस्ट्री बॉडी नास्काम से भी सलाह-मशविरा किया जा रहा है। उनका कहना है कि ट्रंप की नई नीति से भारतीय प्रोफेशनल पर अधिक निर्भर रहने वाली अमेरिकी टेक कंपनियों को अधिक झटका लगेगा।