Get App

स्टॉक मार्केट में लिस्टेड इस कंपनी को मिला $5 करोड़ का निवेश, बनेगी देश की पहली खास फैसिलिटी

अधिक जानकारी के लिए, कृपया इन्वेस्टर रिलेशंस, Gujarat Fluorochemicals Ltd. से +91 120 614 9600 पर या investors@gfl.co.in पर संपर्क करें।।

alpha deskअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 1:56 PM
स्टॉक मार्केट में लिस्टेड इस कंपनी को मिला $5 करोड़ का निवेश, बनेगी देश की पहली खास फैसिलिटी

Gujarat Fluorochemicals Ltd (GFL) ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) के साथ साझेदारी की है। IFC, GFCL EV Products Limited में भारत की पहली इंटीग्रेटेड बैटरी मैटेरियल्स फैसिलिटी स्थापित करने के लिए लगभग 5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

 

INOXGFL ग्रुप के चेयरमैन श्री विवेक जैन ने कहा कि यह साझेदारी हरित भविष्य के लिए उनके विजन को मजबूत करती है और भारत की ऊर्जा के बदलाव को तेज करने में मदद करती है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें