Paush Month 2025: हिंदू धर्म में पौष का महीना धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ये पवित्र महीना आज से शुरू हो चुका है। इस महीने में मांगलिक कार्य करने पर रोक होती है, लेकिन पूजा पाठ में कोई मनाही नहीं होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष के महीने को छोटा पितृ पक्ष भी कहा जाता है। इसलिए इस माह में पितरों का श्राद्ध करने का भी विधान बताया गया है, जिससे पितृ दोष शांत होता है। इस माह में सूर्य की पूजा और सुबह अर्घ्य देने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है और कई ग्रह दोष दूर होते हैं। पौष के महीने में मांगलिक कार्य नहीं होते, लेकिर पूजा-पाठ कर सकते हैं। इसी तरह कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें पौष के माह में नहीं करना चाहिए। आइए जानें इसके बारे में
