Get App

Bengaluru News: बेंगलुरु में मेट्रो के सामने शख्स ने कूदकर दी जान, पर्पल लाइन पर सर्विस प्रभावित

Metro In Bengaluru: मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है। यह घटना सुबह सवा आठ बजे हुई।पुलिस ने पैरामेडिकल टीम के साथ मिलकर शव को तुरंत पटरियों से हटाया। इस घटना के बाद पर्पल लाइन पर मैसूर रोड से चल्लाघट्टा तक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 1:51 PM
Bengaluru News: बेंगलुरु में मेट्रो के सामने शख्स ने कूदकर दी जान, पर्पल लाइन पर सर्विस प्रभावित
Metro In Bengaluru: पुलिस मरने वाले की पहचान करने और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने क्यों आत्महत्या की

Metro In Bengaluru: कर्नाटक से एक दुखद खबर सामने आई है राजधानी बेंगलुरु के केंगेरी मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इससे पर्पल लाइन पर मेट्रो सेवाएं कुछ देर के लिए प्रभावित हुईखुदकुशी की खबर मिलते ही केंगेरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मरने वाले की पहचान करने और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने सुसाइड क्यों किया

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही हैयह घटना सुबह सवा आठ बजे हुई।पुलिस ने पैरामेडिकल टीम के साथ मिलकर शव को तुरंत पटरियों से हटायाइस घटना के बाद पर्पल लाइन पर मैसूर रोड से चल्लाघट्टा तक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईअधिकारियों ने बताया कि बाद में सेवाओं को बहाल कर दिया गया

बैंग्लोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने X पर एक पोस्ट में कहा, "सुबह 9:40 बजे तक ज्ञान भारती और चल्लाघट्टा के बीच की सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गई हैंअब पूरे पर्पल लाइन पर ट्रेन संचालन सामान्य समय-सारणी के अनुसार हो रहा है।"

मरने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि अधिकारियों का अनुमान है कि उसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच थीहालांकि कोई पहचान का कागजात नहीं मिला। लेकिन पुलिस को उसकी जेब से एक मोबाइल फोन और कुछ कैश मिला। वे डिवाइस में स्टोर नंबरों के जरिए उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें