नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों को पायलट के वीकली रेस्ट की जगह पर छुट्टी देने पर रोक लगाने वाले नियम को वापल ले लिया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब इंडिगो लगातार अपनी ऑपरेशनल समस्याओं से जूझ रहा है। रेगुलेटर ने कहा कि यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जिससे एयरलाइनों को क्रू की कमी और टाइम टेबल संबंधी रुकावटों के कारण कई दिनों तक बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं, लेकिन अब क्रू रोस्टर को स्थिर करने के लिए ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।
