Get App

IndiGo Flight Cancel: खत्म होगा संकट! अब क्रू वीकली रेस्ट की जगह ले सकेंगे छुट्टी, DGCA ने टाइम टेबल वाला नियम लिया वापस

IndiGo Flight Cancellation: DGCA ने इंडिगो की लगातार कैंसिल हो रही फ्लाइट और यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए, टाइम टेबल के अपने नए नियम में एक बड़ा बदलाव किया है। एविएशन रेगुलेटर ने एयरलाइंस को पायलट के वीकली रेस्ट की जगह पर छुट्टी देने पर रोक लगाने वाले नियम को वापल ले लिया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 2:15 PM
IndiGo Flight Cancel: खत्म होगा संकट! अब क्रू वीकली रेस्ट की जगह ले सकेंगे छुट्टी, DGCA ने टाइम टेबल वाला नियम लिया वापस
IndiGo Flight Cancel: DGCA ने वापस लिया नियम, पायलट ड्यूटी में दी कुछ छूट

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों को पायलट के वीकली रेस्ट की जगह पर छुट्टी देने पर रोक लगाने वाले नियम को वापल ले लिया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब इंडिगो लगातार अपनी ऑपरेशनल समस्याओं से जूझ रहा है। रेगुलेटर ने कहा कि यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जिससे एयरलाइनों को क्रू की कमी और टाइम टेबल संबंधी रुकावटों के कारण कई दिनों तक बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं, लेकिन अब क्रू रोस्टर को स्थिर करने के लिए ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।

DGCA ने एक बयान जारी कर रहा, "चल रही ऑपरेशनल दिक्कतों और एयरलाइनों से मिले सुझावों को देखते हुए, ताकि कामकाज बिना रुके और स्थिर तरीके से चलता रहे, पहले दिए गए उस निर्देश को तुरंत वापस लिया जाता है, जिसमें कहा गया था कि वीकली ऑफ की जगह कोई और छुट्टी नहीं दी जा सकती।" यानी अब क्रू स्टाफ वीकली रेस्ट की जगह छुट्टी ले सकेगा।

इससे पहले फ्लाइट कैंसिलेशन का संकट इस हद तक गहरा गया था कि दिल्ली एयरपोर्ट ने घोषणा की है कि इंडिगो की सभी घरेलू फ्लाइट आधी रात तक रद्द कर दी गईं, क्योंकि एयरलाइन अपने इतिहास की सबसे खराब ऑपरेशनल समस्याओं का सामना कर रही है। यह कदम इंडिगो के नेटवर्क में पिछले चार दिनों से बढ़ती समस्याओं के बीच उठाया गया है, जिसके दौरान अकेले आज 700 से ज्यादा फ्लाइट रद्द कर दी गईं, जो एयरलाइन के 20 साल के इतिहास में एक दिन में कैंसिल होने वाली सबसे ज्यादा फ्लाइट हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें