Get App

Nishaanchi: अनुराग कश्यप की फिल्म जीत रही फैंस का दिल, मूवी में छिपे हैं ये 5 बड़े राज

Nishaanchi: Amazon MGM Studios India द्वारा रिलीज़ किए गए निशानची सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है। वहीं इस फिल्म में कई खास चीजें लोगों का ध्यान खींच रही हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 5:15 PM
Nishaanchi: अनुराग कश्यप की फिल्म जीत रही फैंस का दिल, मूवी में छिपे हैं ये 5 बड़े राज
अनुराग कश्यप की फिल्म जीत रही फैंस का दिल

Nishaanchi: Amazon MGM Studios India द्वारा रिलीज़ किए गए निशानची के ट्रेलर ने, जहां दर्शकों में उत्सुकता जगा दी थी, वहीं फिल्म ने रिलीज़ के बाद समीक्षकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का बेहतरीन मेल प्रस्तुत करती यह फिल्म अनुराग कश्यप की पहचान बन चुके तीखे हास्य और तेज़ रफ्तार कहानी के साथ दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे एक दमदार डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि फिल्म मनोरंजन का पूरा धमाका है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे छुपे हुए पहलू भी हैं जो इसे और खास बनाते हैं।

1. कुमुद मिश्रा की युवा आवाज़

फिल्म में अंबिका प्रसाद की मुख्य भूमिका निभा रहे कुमुद मिश्रा ने अपने युवा रूप (जिसे गिरीश शर्मा ने निभाया है) के लिए भी खुद ही डबिंग की है। यह दिखाता है कि वे अपने किरदार को कितनी बारीकी और परफेक्शन के साथ निभाते हैं, जिससे दर्शक किरदार के साथ शुरुआत से अंत तक जुड़ाव महसूस करते हैं।

2. विनीत कुमार सिंह एक बार फिर स्पोर्ट्स से जुड़ी भूमिका में दिखे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें