Nishaanchi: Amazon MGM Studios India द्वारा रिलीज़ किए गए निशानची के ट्रेलर ने, जहां दर्शकों में उत्सुकता जगा दी थी, वहीं फिल्म ने रिलीज़ के बाद समीक्षकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का बेहतरीन मेल प्रस्तुत करती यह फिल्म अनुराग कश्यप की पहचान बन चुके तीखे हास्य और तेज़ रफ्तार कहानी के साथ दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे एक दमदार डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि फिल्म मनोरंजन का पूरा धमाका है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे छुपे हुए पहलू भी हैं जो इसे और खास बनाते हैं।