Market trend : वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ,आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी ऊपर की ओर तीसरी लहर की शुरुआत करता नजर आ रहा है। आगे यह तेज़ी और मज़बूत हो सकती है। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा,"थर्ड वेव के स्वाभाव के मुताबिक कई लोग इस तेजी से का फायदा उठाने में चूक सकते हैं।"
