Get App

मौजूदा सुस्ती आगे साबित हो सकती है वरदान, वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से बाजार भर सकता है उड़ान

कंपनियों की अर्निंग कमजोर रहने की उम्मीद के बावजूद अनुकूल मॉनीटरी और फिस्कल स्थितियां बाज़ार को बूस्ट कर सकती हैं और जोखिम उठाने की क्षमता को फिर से बढ़ा सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 12:18 PM
मौजूदा सुस्ती आगे साबित हो सकती है वरदान, वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से बाजार भर सकता है उड़ान
चुनिंदा क्षेत्रों में जीएसटी दरों में हालिया कटौती से टैक्स के बोझ में काफी कमी आई। इससे तमाम वस्तुएं सस्ती हो गई हैं और बिक्री में ठहराव का सामना कर रहे सेक्टरों की मांग में बढ़त हुई है

जिमीत मोदी

Equity Market Outlook for H2FY26 : 27 सितंबर, 2024 को 26,277 के शिखर पर पहुंचने के बाद, निफ्टी को अपने इस हाई लेवल को फिर से हासिल करने में कठिनाई हो रही है। पिछले एक साल में ग्लोबल अनिश्चितता, असमान घरेलू मांग और निवेशकों के सतर्क रुख के मिलेजुले असर ने शेयर बाजार में सुस्ती बनाए रखी है।

लेकिन सुस्त प्रदर्शन के इस दौर के बाद वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से बाजार में मजबूत वापसी की संभावना छिपी हुई है। कंपनियों की अर्निंग कमजोर रहने की उम्मीद के बावजूद अनुकूल मॉनीटरी और फिस्कल स्थितियां बाज़ार को बूस्ट कर सकती हैं और जोखिम उठाने की क्षमता को फिर से बढ़ा सकती हैं।

फेड द्वारा ब्याज दर में की गई कटौती, एक ग्लोबल गेमचेंजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें