Get App

Battle of Galwan: चोटिल शरीर... मुश्किल हालात..., ऐसे सलमान खान ने पूरा किया बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल!

Battle of Galwan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान न सिर्फ़ करोड़ों दिलों पर राज करते हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अब वह कई ब्लॉकबस्टर देने के बाद, अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 5:45 PM
Battle of Galwan: चोटिल शरीर... मुश्किल हालात..., ऐसे सलमान खान ने पूरा किया बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल!
ऐसे सलमान खान ने पूरा किया बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल!

Battle of Galwan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान न सिर्फ़ करोड़ों दिलों पर राज करते हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अब वह कई ब्लॉकबस्टर देने के बाद, अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

सलमान स्टारर यह फिल्म अपनी घोषणा के समय से ही सुर्खियों में बनी हुई है, ऐसे में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सलमान खान ने फिल्म का पहला 45 दिन का शेड्यूल पूरा कर लिया है। इस दौरान वह कुल 15 दिनों तक शूटिंग में मौजूद रहे।

सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग 2–3 डिग्री तापमान में की और फिल्म का पहला और सबसे मुश्किल 45 दिन का लद्दाख शेड्यूल पूरा कर लिया, जिसमें वह 15 दिनों तक वहां मौजूद रहे। कम ऑक्सीजन लेवल और कई शारीरिक चोटों के बावजूद सुपरस्टार ने शूटिंग जारी रखी ताकि फिल्म की निरंतरता बनी रहे। अब दूसरा शेड्यूल एक हफ़्ते बाद शुरू होगा। इस दौरान सलमान खान अपनी चोटों से उबरने के लिए भी समय लेंगे।

इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक- “सलमान खान और उनकी टीम ने लद्दाख में 2–3 डिग्री तापमान में शूटिंग की, जहां कम ऑक्सीजन और मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा। पूरा शेड्यूल 45 दिन का रहा, जिसमें सलमान 15 दिन मौजूद रहे और चोटों के बावजूद शूटिंग करते रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें