Nishaanchi Movie: अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया ने अपनी थिएट्रिकल रिलीज निशानची से दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का तगड़ा मेल संग तेज रफ्तार और रोमांचक सफर बनकर सामने आई है, जिसमें एड्रेनालिन से भरे सीक्वेंस और जबरदस्त ह्यूमर खूब देखने को मिलता है। ऐसे में, जहां दर्शक और समीक्षक फिल्म के अलग-अलग एलिमेंट्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं मोनिका पंवार का किरदार भी खास तौर पर लोगों का दिल जीत रहा है।
