बॉलीवुड सितारों के नखरों को लेकर खबरें आती रहती हैं। कभी उनकी हाई-फाई फीस मुद्दा बनती है, तो भी उलटी-पुल्टी डिमांड खबरों की सुर्खियां बनती हैं। ताजा मामला सितारों की वैनिटी वैन को लेकर उठा है। फिल्मी सितारे जब भी आउटडोर शूटिंग पर कहीं जाते हैं, तो उनकी वैनिटी वैन हमेशा उनके साथ चलती है। ये वैनिटी वैन पहले जहां सितारों की जरूरत होती थी और इनका इस्तेमाल सितारों के मेकअप या आराम करने के लिए एक छोटे कमरे की तरह होता था। वहीं अब ये लक्जरी और पॉवर का सिंबल बन चुकी है।