Get App

Alia Bhatt Durga Puja Look: अयान मुखर्जी के दुर्गा पंडाल में माथा टेकने पहुंची आलिया भट्ट्, सीधे पल्ले की साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत

Alia Bhatt Durga Puja Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का लेटेस्ट साड़ी लुक इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। सीधे पल्ले की साड़ी पहले आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं, आप भी देखिए ये वीडियो...

Manushri Bajpaiअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 5:55 PM
Alia Bhatt Durga Puja Look: अयान मुखर्जी के दुर्गा पंडाल में माथा टेकने पहुंची आलिया भट्ट्, सीधे पल्ले की साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत
सीधे पल्ले की साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं आलिया भट्ट

Alia Bhatt Durga Puja Look: आलिया भट्ट का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आलिया दुर्गा पंडाल में जिख रही हैं। दरअसल वीडियो अयान मुखर्जी के दुर्गा पंडाल का है, जहां हर साल की तरह बॉलीवुड सितारे दर्शन के लिए पहुंचे हैं। वहीं आलिया और रणबीर कपूर अयान मुखर्जी के बेस्टफ्रेंड है, इस नाते वह हर साल इस पूजा में शामिल होते हैं।

लेकिन इस साल रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ नजर नहीं आए। आलिया अकेले ही दर्शन करने पहुंची थी। वीडियो में आलिया रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और तनिषा मुखर्जी के साथ सेल्फी लेती दिखीं। इस दौरान आलिया ने रानी की साड़ी को पैरों से दावा हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती के चलते सॉरी भी बोला।

वहीं रानी और अयान भी आलिया से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे। रानी मुखर्जी और आलिया भट्ट ने पैप को भी खूब सारे पोज दिए। एक्ट्रेस की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोगों को आलिया लुक बहुत पसंद आ रहा हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें