Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 22 सितंबर कमजोरी के साथ हफ्ते की शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। आईटी शेयरों में भारी बिकवाली और ग्लोबल संकेतों की कमजोरी ने निवेशकों का भरोसा हिला दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 466.26 अंक या 0.56% गिरकर 82,159.97 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 628.94 अंक तक टूटकर 81,997.29 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 50 भी 124.70 अंक या 0.49% लुढ़ककर 25,202.35 पर बंद हुआ।