Get App

OMG! अफगानिस्तान से विमान के पहिये में छिपकर दिल्ली पहुंचा 13 का लड़का, जिंदा देखकर हर कोई हैरान

यह घटना अफगानिस्तान के KAM एयर की फ्लाइट नंबर RQ4401 पर घटी। Flightradar24.कॉम के अनुसार, एयरबस A340 काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 8:46 बजे भारतीय समयानुसार रवाना हुआ और सुबह 10:20 बजे दिल्ली में टर्मिनल 3 पर उतरा

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 6:51 PM
OMG! अफगानिस्तान से विमान के पहिये में छिपकर दिल्ली पहुंचा 13 का लड़का, जिंदा देखकर हर कोई हैरान
अफगानिस्तान से विमान के पहिये में छिपकर दिल्ली पहुंचा 13 का लड़का (IMAGE-AI)

अफगानिस्तान के एक 13 साल के लड़के ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने सभी को चौंका दिया। रविवार को ये लड़का काबूल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में छिपकर भारत पहुंच गया। हैरानी की बात ये है कि ये बच्चा विमान के पिछले पहिये पर बैठकर दिल्ली पहुंचा वो भी एकदम सुरक्षित। घटना की जानकारी रखने वाले चार सूत्रों ने बताया कि लड़का 94 मिनट की यात्रा के बाद सुरक्षित बच गया और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। इसकी हालत अभी स्थिर है।

The New Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अफगानिस्तान के KAM एयर की फ्लाइट नंबर RQ4401 पर घटी। Flightradar24.कॉम के अनुसार, एयरबस A340 काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 8:46 बजे भारतीय समयानुसार रवाना हुआ और सुबह 10:20 बजे दिल्ली में टर्मिनल 3 पर उतरा।

रिपोर्ट में एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया गा कि कुर्ता और पायजामा पहने यह लड़का ईरान में घुसने की फिराक में था, लेकिन गलत विमान में चढ़ गया।

किशोर ने कबूला कि उसने काबुल हवाई अड्डे पर यात्रियों के पीछे-पीछे चलकर विमान में चढ़ने की कोशिश की, फिर विमान में चढ़ने के दौरान व्हील वेल में छिप गया। सूत्र ने कहा, "इससे काबुल हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच प्रक्रियाओं को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा होती हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें