खबरों की मानें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मुश्किल में फंस गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक ईमेल भेजा है। ईमेल में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच के बाद के प्रेजेंटेशन सेरेमनी और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव के बयान के संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से दर्ज की गई शिकायत को स्वीकार किया गया है।