Get App

IND PAK मैच के बाद पहलगाम वाले बयान को लेकर सूर्यकुमार यादव की बढ़ी मुश्किलें: रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूर्यकुमार को या तो आरोप स्वीकार करना होगा या ICC मैच रेफरी, BCCI और PCB दोनों के प्रतिनिधियों और खुद कप्तान की मौजूदगी में औपचारिक सुनवाई का सामना करना होगा। हाल ही में पहलगाम हमले के बाद हुए इस बहुचर्चित मुकाबले में काफी आलोचना हुई और बहिष्कार की मांगें भी उठीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 2:03 PM
IND PAK मैच के बाद पहलगाम वाले बयान को लेकर सूर्यकुमार यादव की बढ़ी मुश्किलें: रिपोर्ट
IND PAK मैचे के बाद पहलगाम वाले बयान पर सूर्यकुमार यादव की बढ़ी मुश्किलें!

खबरों की मानें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मुश्किल में फंस गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक ईमेल भेजा है। ईमेल में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच के बाद के प्रेजेंटेशन सेरेमनी और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव के बयान के संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से दर्ज की गई शिकायत को स्वीकार किया गया है।

दैनिक जागरण के मुताबिक, ईमेल में कथित तौर पर कहा गया है, "ICC ने मुझे 14 सितंबर 2025 को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद प्रेजेंटेशन और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपके कप्तान सूर्यकुमार यादव की ओर से की गई टिप्पणियों के संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दर्ज की गई दो रिपोर्टों को हैंडल करने के लिए कहा है। पूरी रिपोर्ट की जांच करने और सबूतों की समीक्षा करने के बाद, मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ये आरोप लगाया जाना चाहिए कि वह अनुचित टिप्पणी करके खेल को विवाद में लेकर आए, जो खेल के हित के लिए हानिकारक हैं।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूर्यकुमार को या तो आरोप स्वीकार करना होगा या ICC मैच रेफरी, BCCI और PCB दोनों के प्रतिनिधियों और खुद कप्तान की मौजूदगी में औपचारिक सुनवाई का सामना करना होगा।

हाल ही में पहलगाम हमले के बाद हुए इस बहुचर्चित मुकाबले में काफी आलोचना हुई और बहिष्कार की मांगें भी उठीं। इसके बावजूद मैच हुआ और क्रिकेट नहीं, बल्कि हाथ न मिलाने की नीति ही मुख्य मुद्दा रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें