Get App

बाबा बोला- 'Baby I Love You', स्वामी चैतन्यानंद ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज! FIR में खुलासा

Delhi Ashram Molestation: अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने पहली मुलाकात के दौरान उसे “अजीब” नजरों से देखा। उसने बताया कि कुछ चोटें लगने के बाद उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने के लिए उसे मैसेज किया, जिसका जवाब आरोपी ने अजीब समय पर दिया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 1:14 PM
बाबा बोला- 'Baby I Love You', स्वामी चैतन्यानंद ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज! FIR में खुलासा
Delhi Ashram Molestation: स्वामी चैतन्यानंद ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज! FIR में खुलासा

दिल्ली के एक प्राइवेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में छेड़छाड़ मामले की चल रही जांच के बीच कुछ और भी बड़े खुलासे हुए है। एक 21 साल की छात्रा ने बताया कि कैसे आरोपी 62 साल का स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​स्वामी पार्थसारथी ने उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, जिसमें लड़की को लेकर अश्लील टिप्पणी की गई थी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, छात्रा ने FIR में कहा कि उसने स्वयंभू धर्मगुरु और इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष से पहली बार पिछले साल बातचीत की थी, जब वो वहां का चांसलर था।

अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने पहली मुलाकात के दौरान उसे “अजीब” नजरों से देखा। उसने बताया कि कुछ चोटें लगने के बाद उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने के लिए उसे मैसेज किया, जिसका जवाब आरोपी ने अजीब समय पर दिया।

लड़की ने आरोप लगाया कि उसके एक मैसेज में लिखा था, "Baby, I Love You। मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं, तुम आज बहुत खूबसूरत लग रही हो।" उसने यह भी बताया कि उसने उसके बालों की भी तारीफ की।

इसके अलावा, लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अपने पहले के मैसेज को टैग करते हुए एक और मैसेज भेजा और उससे पुराने मैसेज का जवाब देने को कहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें