दिल्ली के एक प्राइवेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में छेड़छाड़ मामले की चल रही जांच के बीच कुछ और भी बड़े खुलासे हुए है। एक 21 साल की छात्रा ने बताया कि कैसे आरोपी 62 साल का स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ स्वामी पार्थसारथी ने उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, जिसमें लड़की को लेकर अश्लील टिप्पणी की गई थी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, छात्रा ने FIR में कहा कि उसने स्वयंभू धर्मगुरु और इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष से पहली बार पिछले साल बातचीत की थी, जब वो वहां का चांसलर था।