Jinkushal Industries IPO: जिनकुशल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO पहले ही दिन खुलने के लगभग दो घंटे के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12:10 बजे तक, आईपीओ को 67 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 67 लाख से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं। रिटेल निवेशकों ने अब तक सबसे अधिक रुचि दिखाई है, उनके लिए रिजर्व हिस्सा करीब 151 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए रखे गए हिस्से क्रमशः 111 प्रतिशत और 1 प्रतिशत सब्सक्राइब हुए हैं। छत्तीसगढ़ स्थित इस कंपनी के लिए ग्रे मार्केट के अनुमान भी मजबूत लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहे हैं।