Get App

Jinkushal Industries IPO: खुलने के 2 घंटे में हुआ फुल सब्सक्राइब, GMP से मिल रहे मजबूत लिस्टिंग के संकेत, क्या आपको बोली लगानी चाहिए?

Jinkushal Industries IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹115-121 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 120 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर ₹14,520 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 1:52 PM
Jinkushal Industries IPO: खुलने के 2 घंटे में हुआ फुल सब्सक्राइब, GMP से मिल रहे मजबूत लिस्टिंग के संकेत, क्या आपको बोली लगानी चाहिए?
शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर तक फाइनल होने की संभावना है, और शेयर 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने है

Jinkushal Industries IPO: जिनकुशल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO पहले ही दिन खुलने के लगभग दो घंटे के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12:10 बजे तक, आईपीओ को 67 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 67 लाख से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं। रिटेल निवेशकों ने अब तक सबसे अधिक रुचि दिखाई है, उनके लिए रिजर्व हिस्सा करीब 151 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए रखे गए हिस्से क्रमशः 111 प्रतिशत और 1 प्रतिशत सब्सक्राइब हुए हैं। छत्तीसगढ़ स्थित इस कंपनी के लिए ग्रे मार्केट के अनुमान भी मजबूत लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहे हैं।

जिनकुशल इंडस्ट्रीज IPO की पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ बेस्ड जिनकुशल इंडस्ट्रीज का यह इश्यू 86 लाख से अधिक शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा प्रमोटरों द्वारा 9.6 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) से मिलकर बना है। इसका प्राइस बैंड ₹115-121 प्रति शेयर तय किया गया है, जिसके अपर एंड पर कंपनी का मूल्यांकन लगभग ₹464 करोड़ है। निवेशक न्यूनतम 120 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर ₹14,520 का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर तक फाइनल होने की संभावना है, और शेयर 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने है।

कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स इस आईपीओ के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) है, और बिगशेयर सर्विसेज इसका रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें