Get App

Commodity Calls : सोने और कच्चे तेल में तेजी बरकरार, पृथ्वी फिनमार्ट के मनोज कुमार जैन से जाने कमाई की रणनीति

Commodity market : MCX पर आज दिसंबर गोल्ड फ्यूचर 1,13,871 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव की तुलना में 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1,13,795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 10:52 AM
Commodity Calls : सोने और कच्चे तेल में तेजी बरकरार, पृथ्वी फिनमार्ट के मनोज कुमार जैन से जाने कमाई की रणनीति
एमसीएक्स पर चांदी का भाव 1,37,056 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव की तुलना में 0.13% की गिरावट के साथ 1,36,876 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला

Gold price : कमोडिटी मार्केट की चाल पर बात करते हुए Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन ने कहा कि नवरात्रि में सोने और चांदी की धूम बरकरार है। एक बड़ा डेवलपमेंट ये है कि कल गोल्ड-सिल्वर का रेशियो जो 84 के स्तर को तोड़ता हुआ नजर आया है। इसका मतलब ये है कि अब चांदी में और बड़ी बढ़त की तैयारी नजर आ रही है। ऐसे में चांदी के एमसीएक्स दिसंबर वायदा में 136000 पर खरीदारी करने की सलाह होगी। इसके लिए 133800 का स्टॉपलास रखें। वहीं, टारगेट यहां पर 140000 पर सेट करें।

उन्होंने आगे कहा कि जियोपोलिटिकल जोखिम बढ़ने के चलते कच्चे तेल में फिर एक बार तेजी आती नजर आ रही है। ऐसे में कच्चे तेल में भी खरीदारी की सलाह होगा। इसमें अक्तूबर की 5900 का कॉल ऑप्शन 120 रुपए के आसपास खरीदनी है। स्टॉपलॉस 95 पर लगाएं। इसके लिए टारगेट 170 रुपए पर सेट करें।

गोल्ड प्राइस

MCX पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर 1,13,871 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव की तुलना में 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1,13,795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 1,37,056 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव की तुलना में 0.13% की गिरावट के साथ 1,36,876 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें