Gold price : कमोडिटी मार्केट की चाल पर बात करते हुए Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन ने कहा कि नवरात्रि में सोने और चांदी की धूम बरकरार है। एक बड़ा डेवलपमेंट ये है कि कल गोल्ड-सिल्वर का रेशियो जो 84 के स्तर को तोड़ता हुआ नजर आया है। इसका मतलब ये है कि अब चांदी में और बड़ी बढ़त की तैयारी नजर आ रही है। ऐसे में चांदी के एमसीएक्स दिसंबर वायदा में 136000 पर खरीदारी करने की सलाह होगी। इसके लिए 133800 का स्टॉपलास रखें। वहीं, टारगेट यहां पर 140000 पर सेट करें।