Get App

Dr Reddy's Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 7% बढ़कर ₹1,347 करोड़ रहा, उम्मीदों से कमजोर प्रदर्शन

Dr Reddy's Q2 Results: फार्मा सेक्टर की कंपनी डॉ रेड्डीज ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7% बढ़कर ₹1,347.1 करोड़ रहा। हालांकि यह ब्रोकरेज फर्मों के जताए ₹1,450 करोड़ रुपये के अनुमान कम है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 7:26 PM
Dr Reddy's Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 7% बढ़कर ₹1,347 करोड़ रहा, उम्मीदों से कमजोर प्रदर्शन
Dr Reddy's Q2 Results: डॉ रेड्डीज का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 8,828 करोड़ रुपये रहा

Dr Reddy's Q2 Results: फार्मा सेक्टर की कंपनी डॉ रेड्डीज ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7% बढ़कर ₹1,347.1 करोड़ रहा। हालांकि यह ब्रोकरेज फर्मों के जताए ₹1,450 करोड़ रुपये के अनुमान कम है।

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान नॉर्थ अमेरिका में ब्लॉकबस्टर कैंसर दवा Revlimid के जेनेरिक संस्करण को लेकर कड़े कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ा, जिसके चलते इसमें गिरावट आई।

डॉ रेड्डीज का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 8,828 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 8,038 करोड़ रुपये रहा था। यह आंकड़ा एनालिस्ट्स के अनुमान 8,700 करोड़ रुपये से थोड़ा बेहतर रहा।

कंपनी ने बताया कि ब्रांडेड मार्केट्स में मजबूत ग्रोथ और निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) पोर्टफोलियो से स्थिर योगदान ने अमेरिकी बाजार में घटती Lenalidomide बिक्री की भरपाई की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें