Get App

'कनाडा ने धोखा दिया...', ट्रंप ने जमकर बोला हमला, टीवी विज्ञापन पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति?

इसी विवाद के चलते ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता रद्द कर दी। अपनी हालिया टिप्पणी में उन्होंने कहा कि कनाडा ने अमेरिका के साथ धोखा किया है, और अब वह इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 7:26 PM
'कनाडा ने धोखा दिया...', ट्रंप ने जमकर बोला हमला, टीवी विज्ञापन पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा पर निशाना साधा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कनाडा पर धोखेबाजी का आरोप लगाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रोनाल्ड रीगन की फोटो लगे झूठे विज्ञापन से कनाडा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को गैरकानूनी ढंग से प्रभावित करने की कोशिश की। इससे पहले की एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा था कि इस तरह के व्यवहार के लिए कनाडा के साथ सभी व्यापार समझौते रद्द किए जाते हैं।

इसी विवाद के चलते ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता रद्द कर दी। अपनी हालिया टिप्पणी में उन्होंने कहा कि कनाडा ने अमेरिका के साथ धोखा किया है, और अब वह इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

कनाडा पर तीखा हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर कनाडा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “कनाडा ने धोखा किया और पकड़ा गया!!! उन्होंने एक फर्जी विज्ञापन जारी किया, जिसमें कहा गया कि रोनाल्ड रीगन को टैरिफ पसंद नहीं थे, जबकि सच्चाई यह है कि रीगन हमारे देश और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए टैरिफ के बड़े समर्थक थे।” ट्रंप ने आगे आरोप लगाया कि कनाडा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को गैरकानूनी तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की है, जो उनके मुताबिक अमेरिका के इतिहास के सबसे अहम फैसलों में से एक से जुड़ा मामला है।

ट्रंप ने आगे कहा, “कनाडा टैरिफ के मामले में लंबे समय से धोखाधड़ी कर रहा है, वे हमारे किसानों से 400% तक टैक्स वसूलते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा - अब कनाडा और दूसरे देश अमेरिका का फायदा नहीं उठा पाएंगे। इस सच्चाई को सामने लाने के लिए मैं रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन का धन्यवाद करता हूँ। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन!” इसके बाद अपने एक और ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ नीति की वजह से अमेरिका फिर से मजबूत, संपन्न और सुरक्षित हुआ है। उन्होंने लिखा, “टैरिफ ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर बना दिया है - हमारा स्टॉक मार्केट अब ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर है!”

अमेरिका-कनाडा व्यापार वार्ता रद्द

सब समाचार

+ और भी पढ़ें