पाकिस्तान में आम आदमी के लिए रसोई एक बार फिर महंगी हो गई है। देशभर में टमाटर के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं और कई बाजारों में यह 550 से 600 पाकिस्तानी रुपए (PKR) प्रति किलो बिक रहा है। यह सामान्य कीमतों की तुलना में करीब 400% ज्यादा है। अफगानिस्तान से आयात रुकने और घरेलू फसलों के नुकसान के कारण देश में टमाटर की भारी कमी हो गई है। पूरी स्थिति की शुरुआत 11 अक्टूबर को पाकिस्तान-अफगान बॉर्डर पर तनाव बढ़ने से हुई, जिसके कारण टोर्कहम और चमन जैसे प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए। इस्लामाबाद ने काबुल पर आतंकी हमलों का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापार रुक गया।
