Pace Digitek IPO: पेस डिजिटेक लिमिटेड का 819.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 26 सितंबर से ओपन हो गया। इसमें 3.74 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। पेस डिजिटेक, टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री को प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग, O&M और सालाना मेंटेनेंस सर्विसेज देती है। एनर्जी इंडस्ट्री में यह सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट, लीथियम आयन बैटरी सिस्टम्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के बिजनेस में है। इसके अलावा यह इनफॉरमेशन, कम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी (ICT) इंडस्ट्री को सर्विलांस सिस्टम्स, स्मार्ट क्लासरूम्स जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराती है।