Get App

Pace Digitek IPO: खुल गया ₹819 करोड़ का पब्लिक इश्यू, 30 सितंबर तक मौका; क्या लगाने चाहिए पैसे

Pace Digitek IPO के लिए यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 11:05 AM
Pace Digitek IPO: खुल गया ₹819 करोड़ का पब्लिक इश्यू, 30 सितंबर तक मौका; क्या लगाने चाहिए पैसे
Pace Digitek के प्रमोटर मद्दिसेट्टी वेणुगोपाल राव, पद्मा वेणुगोपाल मद्दिसेट्टी, राजीव मद्दिसेट्टी और लहरी मद्दिसेट्टी हैं।

Pace Digitek IPO: पेस डिजिटेक लिमिटेड का 819.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 26 सितंबर से ओपन हो गया। इसमें 3.74 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। पेस डिजिटेक, टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री को प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग, O&M और सालाना मेंटेनेंस सर्विसेज देती है। एनर्जी इंडस्ट्री में यह सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट, लीथियम आयन बैटरी सिस्टम्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के बिजनेस में है। इसके अलावा यह इनफॉरमेशन, कम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी (ICT) इंडस्ट्री को सर्विलांस सिस्टम्स, स्मार्ट क्लासरूम्स जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

कंपनी के प्रमोटर मद्दिसेट्टी वेणुगोपाल राव, पद्मा वेणुगोपाल मद्दिसेट्टी, राजीव मद्दिसेट्टी और लहरी मद्दिसेट्टी हैं। Pace Digitek IPO में 208-219 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 68 शेयरों के लॉट में 30 सितंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। अलॉटमेंट 1 अक्टूबर को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर BSE, NSE पर 6 अक्टूबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Pace Digitek IPO का रिजर्व हिस्सा

IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। इस पब्लिक इश्यू के लिए यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है। IPO खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 245.14 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर बुक में सोसाइटी जेनरल, बंधन म्यूचुअल फंड, सैमसंग इंडिया, टॉरस म्यूचुअल फंड, सेंट कैपिटल फंड, SBI जनरल इंश्योरेंस, होलानी वेंचर कैपिटल, सनराइज इनवेस्टमेंट ट्रस्ट और अर्थ AIF समेत 15 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें