Get App

Bonus Shares: स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी हर शेयर पर 3 नए शेयर देगी फ्री, 3 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट

Paushak Bonus Share: इसके अलावा कंपनी स्टॉक स्प्लिट भी कर रही है। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 है। पौषक की शुरुआत साल 1968 में हुई थी। यह गुजरात के एलेंबिक ग्रुप की कंपनी है। जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 55.88 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 12 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 4:10 PM
Bonus Shares: स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी हर शेयर पर 3 नए शेयर देगी फ्री, 3 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट
Paushak का शेयर शुक्रवार, 26 सितंबर को BSE पर 6547.45 रुपये पर बंद हुआ।

Paushak Bonus Issue: स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेक्टर की कंपनी पौषक लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब हुआ कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 3 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

इसके अलावा कंपनी स्टॉक स्प्लिट भी कर रही है। इस कॉरपोरेट एक्शन में वर्तमान में 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूट जाएगा। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 है।

कितनी पुरानी है Paushak

पौषक की शुरुआत साल 1968 में हुई थी। यह गुजरात के एलेंबिक ग्रुप की कंपनी है। पौषक का दावा है कि वह भारत में स्पेशिएलिटी और कस्टमाइज्ड फॉस्जीन डेरिवेटिव की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें