Get App

Glottis IPO: 29 सितंबर से खुलेगा लॉजिस्टिक्स कंपनी ग्लॉटिस का IPO, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹55.3 करोड़

Glottis IPO: तमिलनाडु बेस्ड यह लॉजिस्टिक्स कंपनी अपने IPO के माध्यम से कुल ₹307 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह ऑफर 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा।इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड ₹120 से ₹129 प्रति शेयर तय किया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 4:52 PM
Glottis IPO: 29 सितंबर से खुलेगा लॉजिस्टिक्स कंपनी ग्लॉटिस का IPO, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹55.3 करोड़
ग्लॉटिस IPO का अलॉटमेंट 3 अक्टूबर को वहीं शेयरों की लिस्टिंग 7 अक्टूबर को BSE और NSE पर होगी

Glottis IPO: मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर ग्लॉटिस का ₹307 करोड़ का पब्लिक इश्यू 29 सितंबर को खुलने वाला है। IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल करते हुए ₹55.26 करोड़ जुटा लिए हैं। सात बड़े निवेशकों ने Glottis में दांव लगाए है। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।

एंकर निवेशकों से मिला मजबूत समर्थन

ग्लॉटिस ने 26 सितंबर को एंकर बुक के माध्यम से सात संस्थागत निवेशकों को 42,83,755 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। ये आवंटन ऑफर के उच्च प्राइस बैंड पर किए गए है। मेरु इन्वेस्टमेंट फंड इनमें सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने ₹15 करोड़ में 11.6 लाख शेयर खरीदे। इसके बाद LC फैरोस मल्टी स्ट्रैटेजी फंड और VPK ग्लोबल वेंचर्स फंड रहे, जिन्होंने ₹10-10 करोड़ में 7.75 लाख शेयर खरीदे। एबन्स फाइनेंस, M7 ग्लोबल फंड, द आसिओ फंड और सनराइज इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड भी एंकर बुक में शामिल अन्य प्रमुख निवेशक थे।

IPO की डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें