Glottis IPO: मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर ग्लॉटिस का ₹307 करोड़ का पब्लिक इश्यू 29 सितंबर को खुलने वाला है। IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल करते हुए ₹55.26 करोड़ जुटा लिए हैं। सात बड़े निवेशकों ने Glottis में दांव लगाए है। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।