Get App

TMC सांसद कल्याण बनर्जी हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार! स्कैमर ने KYC के जरिए खाते से उड़ाए ₹55 लाख!

स्कैमर ने 28 अक्टूबर, 2025 को अकाउंट से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भी बदल दिया, जिससे उसे अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल गया। एक बार क्रेडेंशियल्स बदल दिए जाने के बाद, धोखेबाज ने कथित तौर पर कई सारे अनऑथराइज्ड इंटरनेट बैंकिंग ट्रांजैक्शन, जिससे 56,39,767 रुपए की रकम निकाल ली गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:46 PM
TMC सांसद कल्याण बनर्जी हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार! स्कैमर ने KYC के जरिए खाते से उड़ाए ₹55 लाख!
TMC सांसद कल्याण बनर्जी हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार! स्कैमर ने KYC के जरिए खाते से उड़ाए ₹55 लाख!

ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, ठगों ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चार बार के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी को अपना शिकार बनाया और कथित तौर पर उनके 55 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। साइबर अपराधियों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके स्टेट बैंक ऑफ (SBI) के उनके इनएक्टिव अकाउंट तक पहुंच बना ली। कोलकाता में SBI हाई कोर्ट ब्रांच ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराकर तुरंत जांच की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, जालसाज ने बनर्जी के अकाउंट की KYC डिटेल को अपडेट करने के लिए जाली PAN और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, जिसमें वास्तविक दस्तावेजों पर एक अलग तस्वीर लगाई गई थी।

स्कैमर ने 28 अक्टूबर, 2025 को अकाउंट से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भी बदल दिया, जिससे उसे अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल गया। एक बार क्रेडेंशियल्स बदल दिए जाने के बाद, धोखेबाज ने कथित तौर पर कई सारे अनऑथराइज्ड इंटरनेट बैंकिंग ट्रांजैक्शन, जिससे 56,39,767 रुपए की रकम निकाल ली गई।

कथित तौर पर यह धनराशि कई अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई, इससे गहने खरीदे गए और ATM से भी पैसे निकाले गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें