पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया था। इसके बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागने का दुस्साहस किया, लेकिन जवाबी हमले से कुछ ही दिन में वह घुटने पर आ गया। ऑपरेशन सिंदूर के चरम पर होने के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम में अचानक सीजफायर की घोषणा कर दी गई। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट भी लिया था। वहीं इस पूरे मामले पर राजनाथ सिंह ने नेटवर्क18 को दिए गए एक खास इंटरव्यू में खुलकर बात की।
