Get App

भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर...ट्रंप का क्या रोल? राजनाथ सिंह ने दिया हर सवाल का जवाब

Rajnath Singh : नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुलकर बात की। इस खास बातचीत में, राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की ज्यादा जानकारी दी और पाकिस्तान के साथ युद्धविराम करने में किसी तीसरे पक्ष के शामिल होने वाले दावों और खबरों को भी खारिज कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:27 PM
भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर...ट्रंप का क्या रोल? राजनाथ सिंह ने दिया हर सवाल का जवाब
भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया था।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया था। इसके बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागने का दुस्साहस किया, लेकिन जवाबी हमले से कुछ ही दिन में वह घुटने पर आ गया। ऑपरेशन सिंदूर के चरम पर होने के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम में अचानक सीजफायर की घोषणा कर दी गई। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट भी लिया था। वहीं इस पूरे मामले पर राजनाथ सिंह ने नेटवर्क18 को दिए गए एक खास इंटरव्यू में खुलकर बात की।

भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर

नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुलकर बात की। इस खास बातचीत में, राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की ज्यादा जानकारी दी और पाकिस्तान के साथ युद्धविराम करने में किसी तीसरे पक्ष के शामिल होने वाले दावों और खबरों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन आया था और उन्होंने संघर्ष रोकने की अपील की थी। राजनाथ सिंह ने कहा, "हमने जो करना था, वह कर लिया। अगर जरूरत पड़ी तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिर से शुरू करेंगे। फिलहाल यह केवल पॉज (रोक) पर है।"

ट्रंप के रोल पर कही ये बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें