बिहार में मतदान प्रतिशत के आंकड़े अक्सर राज्य के दो बड़े नेताओं - JDU के नीतीश कुमार और RJD के लालू प्रसाद यादव की चुनावी तकदीर से जुड़े रहे हैं। इस बार 2025 के चुनाव में पहले चरण में बिहार ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज किया है (64.66%)। बीते चुनावों के रुझान बताते हैं कि यहां कई बार दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं। दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे तीन दिन बाद घोषित किए जाएंगे।
