Get App

Paytm Launches Gold coin Rewards: Paytm ने शुरू किया अनोखा गोल्ड रिवॉर्ड्स सिस्टम, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा डिजिटल सोना

Paytm Launches Gold coin Rewards: पेटीएम अब हर ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को डिजिटल गोल्ड के रूप में गोल्ड कॉइन्स देने लगा है, जिन्हें बाद में डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकता है। खासतौर पर RuPay कार्ड से पेमेंट करने पर दोगुने गोल्ड कॉइन्स मिलेंगे, जिससे ग्राहकों को अधिक फायदा होगा.​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:26 PM
Paytm Launches Gold coin Rewards: Paytm ने शुरू किया अनोखा गोल्ड रिवॉर्ड्स सिस्टम, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा डिजिटल सोना

भारत की मशहूर डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है। अब हर यूपीआई पेमेंट या किसी को पैसे भेजने पर यूजर्स को गोल्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जिन्हें बाद में डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा। यह रिवॉर्ड सिस्टम एकदम सरल और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है ताकि हर कोई आसानी से इसका फायदा उठा सके।

पॉइंट्स कैसे मिलेंगे और रिडीम कैसे करें

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट युगल तिवारी के मुताबिक, हर 100 रुपए की ट्रांजैक्शन पर एक गोल्ड पॉइंट मिलेगा। यदि ग्राहक RuPay कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें दोगुना पॉइंट्स भी मिलेंगे। यूजर्स अपने गोल्ड पॉइंट्स को तब डिजिटल गोल्ड में रिडीम कर सकते हैं जब उनका पॉइंट वैल्यू 15 रुपए तक पहुंच जाए। इस तरह जैसे-जैसे यूजर्स पेटीएम पर खरीदारी या पेमेंट करते जाएंगे, उनके गोल्ड पॉइंट्स बढ़ेंगे, जिन्हें कभी भी डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा। इस सिस्टम के जरिए किसी भी लिमिट के बिना सोना कमाना संभव हो गया है, जो पेटीएम का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।

नया AI ट्रैवल असिस्टेंट फीचर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें