Get App

IND vs PAK Pitch Report: दुबई में बरसेंगे रन या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें कैसी होगी पिच और दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs PAK Pitch Report: एशिया कप 2025 का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों का तीसरा मुकाबला है, इससे पहले दोनों मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी। आइए जानते हैं कैसी होगी दुबई की पिच

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 4:08 PM
IND vs PAK Pitch Report: दुबई में बरसेंगे रन या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें कैसी होगी पिच और दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs PAK Pitch Report: आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs PAK Pitch Report: एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस टुर्नामेंट में दोनों टीमों का ये तीसरा मुकबला है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में आमने-सामने हुई थी। दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। अब खिताबी जंग में पाकिस्तान को पलटवार करने की कोशिश करेगा वहीं भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं। भारत इस समय बेहतरीन लय में है, जबकि पाकिस्तान चुनौतियों से जूझ रहा है।

दोनों टीमों को हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो आंकड़े काफी दिलचस्प हैं। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में वनडे और टी20 मिलाकर कुल 24 मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 12 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान 10 मौकों पर ही सफल हो पाया है। दो मैच बिना नतीजे के खत्म हुए। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा मजबूत माना जा रहा है। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो यहां भी भारत का दबदबा साफ दिखता है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 15 मैच में भारत को 12 में जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान को 3 मैचों में ही जीत नसीब हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें