IND vs PAK Pitch Report: एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस टुर्नामेंट में दोनों टीमों का ये तीसरा मुकबला है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में आमने-सामने हुई थी। दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। अब खिताबी जंग में पाकिस्तान को पलटवार करने की कोशिश करेगा वहीं भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।