Get App

Alcobrew Distilleries IPO: व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट जमा; रहेंगे ₹258 करोड़ के नए शेयर

Alcobrew Distilleries India IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल बिजनेस एक्सपेंशन प्लांस के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करने की तैयारी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 11:06 AM
Alcobrew Distilleries IPO: व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट जमा; रहेंगे ₹258 करोड़ के नए शेयर
Alcobrew Distilleries India प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 51.65 करोड़ रुपये तक का अमाउंट जुटाने पर विचार कर सकती है।

Alcobrew Distilleries India IPO: हरियाणा के गुरुग्राम की कंपनी एल्कोब्रू डिस्टिलरीज इंडिया लिमिटेड ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है। IPO में 258.26 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रमोटर रोमेश पंडिता की ओर से 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

कंपनी 2002 में एल्कोब्रू डिस्टिलरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शुरू हुई थी। 2022 में यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई। यह व्हिस्की, वोदका और रम सहित कई तरह के एल्कोहोलिक बेवरेज बनाती और बेचती है। इसके प्रमुख ब्रांड्स में गोल्फर्स शॉट (प्रीमियम व्हिस्की), व्हाइट एंड ब्लू (मिक्स व्हिस्की), व्हाइट हिल्स (रेगुलर व्हिस्की) और वन मोर (वोदका) शामिल हैं।

एल्कोब्रू के प्रमोटर रोमेश पंडिता, वीना पंडिता और रोमेश पंडिता फैमिली ट्रस्ट हैं। मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। केफिन टेक्नोलोजिज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

प्री-IPO प्लेसमेंट में जुटा सकती है 51.65 करोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें