कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा 2025 का फॉर्म भरे छात्र इसके एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। SSC ने फिलहाल MTS एडमिट कार्ड 2025 से जुड़ी कोई जानकारी जारी नहीं की है। आयोग की अधिसूचना के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच होने की योजना थी। लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी की जानकारी जारी नहीं की गई है और ना ही परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। हॉल टिकट को लेकर कोई जानकारी न आने से उम्मीदवारों में असमंजस है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि एडमिट कार्ड कब जारी होंगे और परीक्षा आखिर कब होगी।