UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कई सरकारी विभागों में विभन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इनमें मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर, अकाउंट्स ऑफिसर, कानूनी सलाहकार, एडवोकेट और असिस्टेंट डायरेक्टर जैसे पद शामिल हैं। यूपीएससी ने कुल 213 पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 अक्टूबर 2025 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वालों के लिए कई रिक्तियों के लिए अधिकतम उम्र 50 साल रखी गई है। इसके अलावा इनकी योग्य पद और विभाग के अनुसार अलग-अलग हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आयोग की आधिकारित वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में कोई समस्या होने पर upsc.gov.in पर यूपीएससी की हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
कहां कितने पदों पर भर्ती ?
यूपीएससी ने कुल 213 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है, जिसमें 5 एडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट, 18 एडिशनल लीगल एडवाइजर, 1 असिस्टेंट गवर्नमेंट एडवोकेट, 2 डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकेट, 12 डिप्टी लीगल एडवाइजर, 15 लेक्चरर (मुख्य रूप से उर्दू में), 125 मेडिकल ऑफिसर, 32 अकाउंट्स ऑफिसर और 3 असिस्टेंट डायरेक्टर के पद हैं। सबसे ज्यादा 125 पद मेडिकल ऑफिसर के हैं जो डॉक्टर्स के लिए शानदार मौका है।
इन पदों के लिए अधिकतम उम्र है 50 साल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 साल तक रखी गई है। श्रेणी के हिसाब से उम्र सीमा अलग-अलग है। इसमें से ज्यादातर पदों पर सामान्य या आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 से 40 साल तक रखी गई है। SC/ST/OBC/PwBD और दूसरे आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी। जैसे SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल है। खास बात ये है कि किसी श्रेणी के लिए आपकी उम्र अधिक है, श्रेणी मेल खा रही है तो मौका मिल सकता है। उम्र का निर्धारण 2 अक्टूबर 2025 के हिसाब से होगा।
मेडिकल ऑफिसर : 40 साल अनारक्षित/ईडब्लूएस के लिए
अकाउंट्स ऑफिसर : 35 साल अनाराक्षित/ईडब्लूएस के लिए
असिस्टेंट डायरेक्टर : 35 साल अनारक्षित के लिए
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू और लिखित परीक्षा दोनों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें न्यूनतम अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50 अंक, ओबीसी वर्ग को 45 अंक और एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों को 40 अंक प्राप्त करने होंगे। इतने अंक पाने में कामयाब नहीं होने पर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा।
इच्छुक और योग्य आवेदन मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देकर इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार SBI की किसी भी शाखा में नकद जमा करके कर सकते हैं या फिर नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI जैसे ऑनलाइन माध्यमों से भी किया जा सकता है।