Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 के घर में 7 लोगों को नॉमिनेटेड किया गया है। कंटेस्टेंट्स अब एलिमिनेशन के नजदीक आ चुके हैं। मिड-वीक में कुल सात कंटेस्टेंट्स को बेघर करने के लिए नाम तय हो चुके हैं। पहले हफ्ते सलमान खान के शो से किस कंटेस्टेंट का पत्ता कटने वाला है, ये वोट की संख्या देखकर पता चलेगी।
सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 19 में कुल 16 कंटेस्टेंट्स घर में मौजूद हैं, जिनमें से एक का सफर शायद इस हफ्ते खत्म कर दिया जाने वाला है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनमें गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, नतालिया और जीशान कादरी का नाम शामिल हैं।
सलमान खान के वीकेंड का वार में काफी ट्विस्ट दिखने वाला है। सलमान खान इन सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को कम वोटिंग मिलने के चलते बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखाते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं, वो गौरव खन्ना हैं। बिग बॉस ताजा खबर के अनुसार, गौरव वोटिंग लिस्ट में पहले नंबर पर और तान्या मित्तल दूसरे नंबर पर चल रही हैं।
इस हिसाब से गौरव खन्ना और तान्या तो शो से बाहर नहीं जाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट मिला है, वो हैं नीलम गिरी और नतालिया में से कोई एक होने वाला है। नीलम आखिरी नंबर पर हैं। ऐसे में उनके एविक्शन के चांसेस अधिक हैं। बाकी सलमान खान ऑफिशियली अनाउंस करेंगे कि कौन शो से बाहर जाएगा।
वहीं, बिग बॉस ताजा ने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि पहले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं किया जाने वाला है। बिग बॉस में पहले भी ये हो चुका है। कई सीजन में पहले नॉमिनेशन में किसी को बाहर नहीं किया गया था। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। अब वीकेंड का वार में हर किसी के प्लान का खुलासा होगा।
बता दें कि बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद बिग बॉस की पहली कैप्टन चुनी गई थीं। इसी दौरान फरहाना भट्ट की भी री-एंट्री ने सबको चौंका दिया था। घरवालों के लिए वह दूसरे दिन ही एलिमिनेट कर दी गई थीं, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में छुपा रखा था और उनके मुताबिक ही घर के टास्क हो रहे थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।