Bigg Boss 19: टीवी का सबसे विवादित शोज बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। कल यानी 24 अगस्त को सलमान खान के रियलिटी शो का टेलीकास्ट होगा। हमेशा की तरह शो की थीम भी इस बार अलग रखी गई है। वहीं जो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, वो है शो में शामिल होने वाले स्टार्स के नाम। मेकर्स ने 4 स्टार्स को लेकर हिंट दी है, क्या आपने ने पहचाना ये कौन है।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 का काफी बज बना हुआ है। इसमें आने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई जाने माने एक्टर के नाम को लेकर फैंस ने अनुमान लगाया हैं । मगर मेकर्स धीरे-धीरे कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की झलक रिवील करते जा रहे हैं। अब तक कौन कन्फर्म हुआ है उसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। शो में कई नामी स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
बिग बॉस 19 में शामिल हो सकते हैं ये सितारे
आवेज दरबार, नगमा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, धीरज धूपर, अशनूर कौर, वाहबिज दोराबजी, शहबाज बडेजा या मृदुल तिवारी (जनता के वोट के आधार पर), शफक नाज जैसे नामों को कंफर्म माना जा रहा है। वहीं खबरें तो ये भी थी की शो में टाइसन और अंडरटेकर जैसे दिग्गज की भी झलक देखने को मिल सकती है। मगर अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है।
इन 4 नामों पर लगी मुहर
बिग बॉस 19 में नजर आने वाले आवेज दरबार, नगमा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक इन 4 नामों पर मुहर लग चुकी है। जीयो हॉटस्टार के पेज पर 4 वीडियो को अलग-अलग शेयर किया गया है। चारों में कंटेंस्टेंट दमाकेदार एंट्री करते दिक रहे हैं। हालांकि उनका फेस रिवील नहीं किया गया है। लेकिन फैंस ने अपने चहते स्टार्स को पहचान लिया है।
घर की वीडियो हुई वायरल
बिग बॉस में हमेशा से ही यह खासियत रही है कि हर सीजन एक नए थीम के साथ क्रेज पैदा कर देता है। पिछले सीजन यानी बिग बॉस 18 में 'टाइम का तांडव' थीम लोगों को काफी पसंद आई थी। अब बिग बॉस 19 में भी नया थीम है। इस बार बिग बॉस का नया सीजन 'डेमोक्रेसी' पर बेस्ड होने वाला है। यानी कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स का फैसला जनता के हाथ में होगा और पूरा खेल वोट पर बेस्ड होने वाला है। सत्ता में रहने के लिए अब कंटेस्टेंट्स को ज्यादा से ज्यादा दोस्त भी बनाने होंगे और रणनीति के साथ-साथ राजनीति भी करनी होगी। टीवी सेलेब्स के शो में पसीने छूटते दिखने वाले हैं।
लोगों को पसंद आ रहा है घर
इस बार का थीम डेमोक्रेसी लोगों को पसंद आ रही है। घर को भी इसी हिसाब से डिजाइन किया गया है। सलमान खान होस्टेड बिग बॉस के घर में एक एसेंबली भी बनाई गई है, जहां कंटेस्टेंट्स से जुड़े फैसले किए जाएंगे और सुनाए जाएंगे। गार्डन से लेकर लिविंग रूम, किचन और बेडरूम तक सब कुछ ब्राउन मल्टीकलर थीम पर खूबसूरती से डिजाइन किया गया। यूं तो इस बार का घर काफी सुंदर है, लेकिन चैन की नींद के लिए कंटेस्टेंट्स को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पावर का अड्डा किचन हमेशा की तरह होगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।