Bigg Boss 19: शो से बाहर आते ही इस कंटेस्टेंट ने टॉप 6 का किया खुलासा, जानें कौन जीत सकता है शो!

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में रोज एक नया तमाशा देखने को मिल रहा है। कोई न कोई लड़ता हुआ नजर आता रहता है। शो से नगमा आउट हो चुकी हैं, उन्होंने शो से बाहर आने के बाद बताया टॉप 6 में शामिल होने वाले नामों का ऐलान कर दिया है।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
शो से बाहर आते ही इस कंटेस्टेंट ने टॉप 6 का किया खुलासा

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर से बीते हफ्ते डबल एविक्शन किया गया है। शो से नगमा मिराजकर के अलावा नतालिया को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया। नगमा ने आवेज दरबार के साथ घर में दस्तक दी थी। दोनों कपल हैं और शो में ही आवेज ने नगमा को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है और अपना रिश्ता अब दोनों ने ऑफिशियल कर दिया है। अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नगमा ने टॉप 6 में शामिल होने वाले नामों का ऐलान कर दिया है।

बिग बॉस 19 के घर से नगमा बाहर आईं है और उन्होंने शो से बाहर आने के बाद बताया है कि प्रणित मोरे, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज टॉप 6 में शामिल होने वाले हैं। नगमा ने कहा कि प्रणित मोरे, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज बहुत शानदार खेल रहे हैं।

नगमा ने गौरव को लेकर कहा कि वह शो में खास एक्टिव नहीं दिख रहे हैं। वह दूसरों के मुद्दों और झगड़ों में खुदके लिए लाइमलाइट ढूंढते रहते हैं। वहीं अभिषेक, मृदुल, अशनूर, आवेज किसी न किसी वजह से खबर में रहते हैं और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया है। वे अपना शानदार गेम खेल रहे हैं।


नगमा ने इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा- तान्या बहुत ही एंटरटेनिंग पर्सन हैं। वो अपनी अलग दुनिया में ही जी रही हैं। हम उनसे बहुत बात करते रहे हैं। हम जानबूझकर उससे बात करते थे और उनकी कहानियां सुनने में हमें मजा आता था। मुझे लगता है उनमें कोई बुराई नहीं है। जैसी इस घर में जरुरत है वो वैसी ही काम कर रही हैं। उससे शो की रनर अप वाली वाइब आती है।

बता दें शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुके हैं। वह शो में अपनी मजेदार बातों से सभी को एंटरटेन करते दिख रहे हैं। शहबाज की शो से खूब सारी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 17, 2025 1:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।