Credit Cards

Bigg Boss 19: घर की नई कैप्टन बनी नेहल, फरहाना और मालती में हुई बहस, जानें आज घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत प्रणित मोरे और जीशान कादरी के टास्क से हुई, लेकिन दोनों ही फोटो नहीं बना पाए। इसके बाद संचालक कुनिका सदानंद ने उन्हें अयोग्य घोषित किया। आइए जानते है आज घर में क्या-क्या हुआ

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 11:07 PM
Story continues below Advertisement
जानें आज एपिसोड में आज क्या-क्या हुआ

बिग बॉस 19 शो शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। बिग बॉस के घर में आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झकड़ा देखने को मिलता रहता है। हाल ही के एपिसोड में मालती चाहर ने अपने तेवरों से घर का माहौल काफी बदल गया है। फरहाना भट्ट ने बिग बॉस से मालती की शिकायत भी की है। वहीं, टास्क के दौरान मालती के भावुक हो जाती है, जिसे देख सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए। वहीं आज घर को नया कैप्टन भी मिल गया है।

एपिसोड की शुरुआत प्रणित मोरे और जीशान कादरी के टास्क से हुई, लेकिन दोनों ही फोटो नहीं बना पाए। इसके बाद संचालक कुनिका सदानंद ने उन्हें अयोग्य घोषित किया। इसके बाद बिग बॉस ने नेहल चुडासमा, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और तान्या मित्तल को कप्तानी की रेस में शामिल किया।

तान्या और मालती की दोस्ती में आई दरार


टास्क खत्म होने के बाद मालती चाहर ने जीशान कादरी से बातचीत में घरवालों के व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने तान्या मित्तल पर टास्क के दौरान दिखावा करने का आरोप लगाया। इस पर नीलम गिरी ने मालती को समझाया कि तान्या के परिवार को लेकर बात न करें। बाद में जीशान और नीलम ने तान्या के झूठ को पकड़ लिया, जिसके बाद मालती ने उससे सवाल किए। इससे तान्या नाराज हो गई और नीलम से कहा कि नीलम से कहती है कि वह उससे दोस्ती न करे।

फरहाना और मालती में हुई बहस

वहीं फरहाना भट्ट अलार्म बजने के बाद मालती चाहर को सोता हुआ देखती है। वह उसे जगाने जाती है। इसके बाद फरहाना ने जीशान को मालती के रवैये के बारे में बताया। वहीं, नेहल चुडासमा ने मालती को चिढ़ाते हुए “बलती” कहा और टिप्पणी की कि “मालती अंदर से खाली है।” बाद में फरहाना ने मालती की तबीयत जांचने के लिए डॉक्टर से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं। इसके बाद फरहाना भट्ट, मालती चहर पर उनकी बात न मानने को लेकर नाराज हो जाती हैं और उसे उसके बर्ताव के लिए डांटती हैं। गुस्से में फरहाना उसे ‘घटिया औरत’ तक कह देती हैं।

वहीं दूसरी तरफ, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर रसोई में खाना बनाते हुए मस्ती करते दिखे। जब अभिषेक ने आटा गूंथना सीख लिया, तो कुनिका सदानंद उसकी इस हरकत पर नाराज हो गईं।

घर का कौन बना कप्तान

असेम्बली रूम में बिग बॉस ने कप्तानी के चार दावेदारों से कहा कि वे एक ऐसे सदस्य का नाम बताएं जिसे वे वोट नहीं देना चाहते। इसके बाद दावेदारों ने फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, मालती चाहर और अमाल मलिक को बाहर कर दिया। फिर बिग बॉस ने एक ट्विस्ट लाते हुए सभी घरवालों से कहा कि वे दो ऐसे दावेदारों के नाम बताएं जिन्हें वे कप्तान नहीं बनते देखना चाहते। अंत में, जिस प्रतियोगी को सबसे कम नकारात्मक वोट मिले वह घर की कप्तान बनती है। घर में सबसे कम नेगटिव वोट नेहल चुडासमा को मिलता है और वन घर की नई कप्तान बन जाती है।

घर में काम को लेकर हुई बहस

घर के कामों को लेकर अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच बहस हो जाती है। अशनूर बात करने की कोशिश करती हैं, लेकिन अभिषेक गुस्से में बीच में ही वहां से चले जाते हैं। इसके बाद नई कप्तान नेहल चुडासमा घर के काम बांटती हैं और मालती चाहर को बर्तन साफ करने का काम देती हैं। मालती इसे करने से इनकार कर देती हैं, जिससे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो जाती है। आखिर में अमाल आगे बढ़कर बर्तन साफ करने की जिम्मेदारी ले लेते हैं। नेहल चुडासमा, अमाल को मालती का पक्ष लेने पर फटकार लगाती हैं, वहीं फरहाना भी उनकी बात का समर्थन करते हुए अमाल को ऐसा न करने की सलाह देती हैं। इसके बाद अमाल बर्तन धोने का काम छोड़ने का फैसला करता है। दूसरी ओर, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर आपस में बातचीत करके अपनी गलतफहमियां दूर कर लेते हैं।

गौरव को मिली जीता ये गिफ्ट

स्पॉन्सर टास्क के दौरान अमाल मलिक ने बसीर अली, जीशान कादरी और शहबाज बदेशा के साथ बिताए अपने पसंदीदा पलों को याद किया। इसके बाद गौरव खन्ना ने बताया कि उनके लिए घर में एंट्री का पल सबसे खास था। फरहाना भट्ट ने नेहल चुडासमा से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह अब उनकी सबसे करीबी दोस्त बन चुकी हैं। वोटिंग के बाद घरवालों ने गौरव खन्ना को विजेता चुना और उन्होंने नई कार जीत ली।

नीलम और तान्या, अमाल मलिक से नाराज हो जाती हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें अपने करीबी दोस्तों में शामिल नहीं किया। दोनों गौरव खन्ना की तारीफ करती हैं कि उन्होंने उनके योगदान को सराहा। अमाल उनसे दूरी बना लेता है और साफ कहता है कि उसके लिए सिर्फ बसीर, शहबाज और जीशान ही सबसे करीब हैं। बाद में, जीशान कादरी स्पॉन्सर टास्क के दौरान अमाल के खिलाफ वोट देने पर नीलम से बहस कर बैठता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।