Credit Cards

Bigg Boss 19 Updates: खेल के नियम से लेकर थीम तक में बदलाव, क्योंकि अबकी बार बनेगी घरवालों की सरकार

Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस 19 को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस सीजन आपको बिग बॉस हाउस के बेडरूम में काफी कुछ चेंज दिखने वाला है, जो कंटेस्टेंट की मुश्किलें बढ़ा भी सकते हैं, और उनके लिए फायदेमंद भी हो सकता है।

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
बिग बॉस 19 में बेडरूम से लेकर रूल तक सब हुआ चेंज

Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 19वें सीजन के टेलीकास्ट होने में कुछ ही समय बाकी है। मेकर्स ने प्रोमो रिलीज करने के पहले ही ऐलान करके बता दिया है कि इसका प्रीमियर 24 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट की सारी हदें पार होती जा रही हैं। वहीं मेकर्स भी रोज एक नए अपडेट्स के साथ लोगों को और बेसब्र कर देते हैं। इस बार बिग बॉस हाउस के बेडरूम को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सलमान खान के शो का इंटीरियर काफी यूनिक होने वाला है। पहली की तरह इस बार शो में डबल बेड का कोई सीन नहीं होगा। घर में 15 सिंगल बेड लगाए जाएंगे। इसका मतलब शो में 19 की जगह 15 कंटेस्टेंट दिखने वाले हैं। सबको एकएक सिंगल बेड मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाद में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री कराई जाएगी।

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)


वहीं शो के टीजर में देख सकते हैं कि इस सीजन में घरवालों की सरकार होने वाली है। मतलब शो में राजनीति थीम और लोगों के बीच भी खूब पॉलीटिक्स देखने को मिलने वाली हैं। अभी तक के अपडेट की मानें तो सीजन 19 में घरवालों को दो हिस्सों में किया जाएगा और वोटिंग के हिसाब से इन दो टीमों का लीडर बनेगा, जो भी विनर होगा उसकी घर के अंदर सरकार होने वाली है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस कांसेप्ट को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है।

आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी का नाम बिग बॉस 19 से जुड़ता है। फैन पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ के मुताबिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और टीवी के पॉपुलर एक्टर्स से इस सीजन में दिख सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि यूएई की हबुबु रोबोट और इंडिया की पहली AI इन्फ्लूएंसर काव्य मेहरा भी शो में दिख सकती हैं।

Diljit Dosanjh: बायकॉट के बाद भी दिलजीत दोसांझ के करियर पर नहीं आई आंच, एक्टर ने साइन की एक और बॉलीवुड फिल्म

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।