'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान कुछ सदस्यों को उनके बर्ताव के लिए फटकार लगाते नजर आएंगे, तो वहीं कुछ की तारीफ भी करेंगे। वहीं इस बार का वीकेंड का वार एपिसोड खास इसलिए है क्योंकि घर में एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन होने वाला है, जिससे सभी कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाएंगे। वहीं सलमान खान तान्या मित्तल को 'सिम्पैथी कार्ड' खेलने के लिए फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने तान्या मित्तल को हर बार चुप रहने की धमकी देने पर फटकार लगाई और कहा कि इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता। दरअसल, वाइल्ड कार्ड मालती चाहर की बातों के बाद तान्या ने नीलम गिरी से कहा था कि अब वह घर में बिल्कुल नहीं बोलेंगी।
सलमान ने तान्या की लगाई क्लास
प्रोमो की शुरुआत सलमान खान के तान्या मित्तल से ‘सिम्पैथी कार्ड’ खेलने की आदत पर सवाल करने से होती है। सलमान ने पूछा, “तान्या, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन और ये सिम्पैथी कार्ड खेलने का क्या कारण है?" इस पर तान्या ने जवाब दिया कि उन्हें बस रोने का मन हुआ, इसलिए वह रो पड़ी। सलमान ने फिर कहा, "जो बातें बाकी लोगों को नॉर्मल लगती हैं, वही तुम्हारे लिए रोने-धोने की वजह बन जाती हैं।" इसके बाद सलमान ने उन्हें समझाया, "ये आप जो धमकी देती हैं कि मैं अब कुछ नहीं बोलूंगी। आप जो कर रही हैं करो। कोई फर्क नहीं पड़ता।"
इस प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक यूजर ने लिखा, "यही वीकेंड का वार था जिसका मुझे इंतजार था, गुड जॉब बिग बॉस।" वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “तान्या, प्लीज अब मजबूत बनो।” एक और यूजर ने लिखा, "आखिरकार सलमान बिग बॉस को ध्यान से देख रहे हैं।" जबकि कुछ फैंस ने तान्या के सपोर्ट में लिखा, "हम तान्या के साथ हैं।" वहीं आज वीकेंड का वार एपिसोड काफी खास होने वाला है।